अगर आपकी अचानक मृत्यु हो जाए तो आपका Gmail अकाउंट किसके पास जाएगा? क्या डेटा डिलीट हो जाएगा या किसी को मिलेगा एक्सेस? जानिए Google की पॉलिसी और Inactive Account Manager का कमाल।
Google की नई पॉलिसी के मुताबिक, अगर 2 साल तक कोई एक्टिविटी नहीं हुई, तो आपका Gmail अकाउंट डिलीट किया जा सकता है।
Google आपको कई बार ईमेल और नोटिफिकेशन भेजता है ताकि आप अपना अकाउंट फिर से एक्टिव कर सकें।
इस टूल के ज़रिए आप तय कर सकते हैं कि इनएक्टिव होने पर आपका डेटा किसे मिले या अकाउंट डिलीट हो जाए।
आप 10 लोगों को चुन सकते हैं जिन्हें मेल, फोटो या डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेगा। बस उनकी ईमेल ID डालनी होगी।
आप सेट कर सकते हैं कि आपका अकाउंट बाद में पूरी तरह डिलीट हो या नहीं। एक्सेस पाने वाले को डेटा सेव करने के लिए 3 महीने का समय मिलेगा।
Inactive Account Manager में जाकर आज ही तय करें कि आपके बाद आपका डेटा कैसे और किसके पास पहुंचे।