पैरों की सूजन को न करें नजरअंदाज, हो सकती हैं ये 6 गंभीर बीमारियां!

अगर आपके पैरों में रोजाना सूजन रहती है, तो ये सिर्फ थकान नहीं… बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। जानिए इसके पीछे की वजहें और कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

लिवर या किडनी की बीमारी?

किडनी और लिवर ठीक से काम न करें, तो शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे पैरों में सूजन आ सकती है।

दिल की कमजोरी का लक्षण

हृदय सही से ब्लड पंप न करे, तो खून पैरों में जमा हो जाता है, जिससे सूजन और थकावट होती है।

थायरॉयड का असर भी संभव

हाइपोथायरॉयडिज्म शरीर में मेटाबॉलिज्म धीमा कर देता है, जिससे तरल जमा होता है और सूजन बढ़ती है।

DVT यानी ब्लड क्लॉट का संकेत

अगर एक पैर में अचानक सूजन, दर्द और गर्माहट हो, तो यह डीप वेन थ्रॉम्बोसिस हो सकता है – इमरजेंसी केस!

लिम्फेडिमा – लिम्फ सिस्टम की खराबी

लिम्फ फ्लूइड ठीक से बाहर न निकले तो पैर में लगातार सूजन बनी रहती है, खासकर एक या दोनों पैरों में।

डॉक्टर को कब दिखाएं?

अगर सूजन के साथ दर्द, बुखार, सांस फूलना या सीने में दर्द हो, तो तुरंत मेडिकल सलाह लें।

Next Story