बड़ी राहत: बच्चों के लिए मलेरिया की पहली दवा को मंजूरी!

अब मलेरिया से सबसे छोटे बच्चों की भी जान बचेगी! पहली बार बनाई गई खास दवा Coartem Baby को मिल गई है मंजूरी – जानिए क्यों है ये गेमचेंजर।

मलेरिया के खिलाफ नई उम्मीद!

छोटे बच्चों के लिए पहली बार बनी मलेरिया की दवा को मंजूरी मिल गई है, जिससे लाखों बच्चों की जान बचाई जा सकेगी।

Coartem Baby – बच्चों के लिए खास!

4.5 किलो से कम वजन वाले नवजात और बच्चों के लिए तैयार हुई Coartem Baby, जल्द होगी अफ्रीकी देशों में उपलब्ध।

अब नहीं देनी पड़ेगी बड़ों की दवा

अब तक बड़ों की दवा ही छोटे बच्चों को दी जाती थी, जिससे डोज़ में परेशानी होती थी — अब हल मिल गया!

अफ्रीकी देशों को मिलेगा पहला फायदा

8 अफ्रीकी देशों में हुए ट्रायल के बाद अब वही देश सबसे पहले इस दवा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

नो मुनाफा, सिर्फ मदद!

दवा कंपनी Novartis इसे बिना मुनाफा कमाए गरीब और ज़रूरतमंद देशों में उपलब्ध कराएगी — एक शानदार मानवता भरा कदम।

मलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत!

Coartem Baby से अब उन बच्चों का इलाज भी संभव होगा, जिनके पास पहले कोई विकल्प नहीं था — ये पब्लिक हेल्थ की ऐतिहासिक जीत है!

Next Story