Gmail लेकर आया है ऐसा नया फीचर जिससे हर रोज़ आने वाले प्रमोशनल ईमेल्स से छुटकारा मिलेगा। जानिए कैसे आप कर सकते हैं अपने Inbox को फुल होने से बचा!
Gmail ने रोलआउट किया है नया Manage Subscriptions फीचर, जिससे बार-बार आने वाले ईमेल्स से मिलेगी राहत।
अब आप एक क्लिक में सभी प्रमोशनल ईमेल्स को Unsubscribe कर सकेंगे, जिससे स्टोरेज बचेगा और फालतू मेल नहीं आएंगे।
Gmail अब खुद दिखाएगा कि किन सब्सक्रिप्शन्स से सबसे ज़्यादा ईमेल आ रहे हैं—और देगा Unsubscribe का ऑप्शन!
यह फीचर Gmail के वेब वर्जन, एंड्रॉइड और iOS तीनों प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट कर दिया गया है।
Manage Subscriptions अब Gmail के साइड मेन्यू में, Trash के नीचे मिलेगा। क्लिक करके कर सकते हैं सभी प्रमोशनल ईमेल्स को मैनेज।
Gmail यूजर्स अब अपने इनबॉक्स को बिना झंझट ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं—झटपट और स्मार्टली।