तुर्किए में बैन हुआ Musk का AI चैटबॉट Grok! राष्ट्रपति पर की टिप्पणी महंगी पड़ी

AI से निकली एक लाइन बन गई बड़ी मुसीबत! तुर्किए की अदालत ने Elon Musk के चैटबॉट Grok पर प्रतिबंध लगाया — वजह है राष्ट्रपति एर्दोगन पर दिया गया आपत्तिजनक जवाब।

Grok पर तुर्किए में बैन!

तुर्किए की अदालत ने Elon Musk के AI चैटबॉट Grok को बैन कर दिया है। ये देश का पहला मामला है जहां किसी AI टूल पर ऐसा एक्शन लिया गया हो।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

Grok ने यूज़र्स के कुछ सवालों पर राष्ट्रपति एर्दोगन को लेकर आपत्तिजनक जवाब दिए, जो तुर्किए के सख्त साइबर लॉ के खिलाफ हैं।

राष्ट्रपति का अपमान है अपराध!

तुर्किए के कानूनों के अनुसार, राष्ट्रपति की आलोचना या अपमान पर 4 साल तक की जेल हो सकती है — और Grok की प्रतिक्रिया इसी दायरे में आ गई।

AI से बढ़ती चिंता!

AI चैटबॉट्स के ज़रिए नफरत फैलाने वाली भाषा और गलत जानकारी देना पहले से ही वैश्विक चिंता का विषय है — अब इसमें नया मामला जुड़ गया।

Elon Musk की चुप्पी!

ना Elon Musk और ना ही X (Twitter) ने इस विवाद पर कोई ऑफिशियल बयान दिया है। लेकिन मस्क पहले ही Grok को “बेकार डेटा से भरा” बता चुके हैं।

कानून या सेंसरशिप?

विपक्षी नेता इसे ‘असहमति दबाने’ वाला कानून मानते हैं, जबकि सरकार कहती है — राष्ट्रपति की गरिमा बनाए रखना ज़रूरी है।

Next Story