पपीता जूस के 6 जबरदस्त फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत

जानिए कैसे रोजाना पपीता का जूस पीने से आपके शरीर में आएंगे हैरान कर देने वाले बदलाव। वजन घटाने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक, ये जूस है कमाल

पपीता जूस से पाचन सुधारें

पपीता में मौजूद पपेन एंजाइम से कब्ज और गैस जैसी समस्याएं दूर होती हैं। पाचन तंत्र रहेगा दुरुस्त और हल्का।

वजन कम करने में मददगार

लो कैलोरी पपीता जूस पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे भूख कम लगे और वजन घटाने में आसानी हो।

इम्यूनिटी बढ़ाए

विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह जूस आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।

त्वचा को दे निखार

रोजाना पपीता जूस पीने से आपकी त्वचा में आएगी चमक और झुर्रियां भी कम होंगी। ग्लो पाना है तो इसे जरूर शामिल करें।

आंखों की रोशनी बढ़ाए

पपीता में विटामिन A होता है जो आंखों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। नजर बने तेज और स्वस्थ।

पपीता जूस कैसे बनाएं?

पका पपीता छीलें, कटें और मिक्सी में पानी मिलाकर ब्लेंड करें। स्वादानुसार काला नमक या शक्कर डालें। सुबह खाली पेट पिएं।

Next Story