कान की खुजली से रातों की नींद उड़ गई? ये 6 घरेलू उपाय देंगे फौरन राहत

बारिश में कान में खुजली आम समस्या बन जाती है। ये न केवल परेशान करती है, बल्कि नींद भी छीन लेती है। जानिए आसान घरेलू उपाय जो तुरंत राहत देंगे।

कान में खुजली क्यों होती है?

नमी, फंगस, वैक्स और इंफेक्शन – ये सभी कान की खुजली के बड़े कारण हैं, जो बारिश के मौसम में और बढ़ जाते हैं।

हॉट कंप्रेस से मिलेगी राहत

गर्म तौलिया कान के पास रखने से खुजली शांत होती है, खासकर जब कारण ड्रायनेस या एग्जिमा हो।

सरसों का तेल और लहसुन का कमाल

1 चम्मच सरसों के तेल में लहसुन गर्म करके ठंडा करें और 1 बूंद कान में डालें – ड्राय स्किन की खुजली में राहत मिलेगी।

गर्म पेय से मिले आराम

हल्दी वाला दूध, ब्लैक टी या गर्म कॉफी पीने से कान की अंदरूनी मसल्स रिलैक्स होती हैं और खुजली कम होती है।

बार-बार न खुजलाएं कान

लगातार खुजलाने से स्किन डैमेज हो सकती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है – संयम रखें और घरेलू उपाय अपनाएं।

ENT स्पेशलिस्ट से जरूर मिलें

अगर घरेलू उपायों से राहत न मिले, तो देर न करें – विशेषज्ञ से जांच करवाना सबसे जरूरी है।

Next Story