ज्यादा हल्दी ली तो लिवर ने जवाब दे दिया! जानें कैसे हुई बड़ी गलती

नेचुरल चीजें भी नुकसान कर सकती हैं अगर उन्हें जरूरत से ज्यादा लिया जाए। अमेरिका में एक महिला को हल्दी सप्लीमेंट्स की ओवरडोज़ से हुआ लिवर डैमेज। जानिए कैसे और क्यों।

नेचुरल का मतलब सेफ नहीं

57 साल की महिला ने सूजन कम करने के लिए हल्दी की गोलियां लेना शुरू किया और पहुंच गई हॉस्पिटल।

लिवर एंजाइम 60 गुना बढ़े

महिला के लिवर एंज़ाइम नॉर्मल से 60 गुना ज्यादा हो गए। हालत लगभग लिवर फेलियर जैसी बन गई थी।

हल्दी में है कर्क्यूमिन

कर्क्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है, लेकिन ओवरडोज़ लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे हेपेटाइटिस तक हो सकता है।

कितनी मात्रा है सेफ?

डॉक्टर्स के मुताबिक 500-1000mg प्रतिदिन तक कर्क्यूमिन सेफ है। महिला ले रही थी 2,250mg—जो डेंजर जोन है।

घरेलू हल्दी है सुरक्षित

खाने में हल्दी से नुकसान नहीं होता, लेकिन सप्लीमेंट्स में काली मिर्च जैसे एन्हांसर्स इसे खतरनाक बना सकते हैं।

क्या रखें सावधानी?

डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी सप्लीमेंट लें। सोशल मीडिया ट्रेंड के चक्कर में लिवर खराब न करें!

Next Story