नहाने से पहले नमक रगड़ने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे

क्या आपने कभी Salt Scrub Therapy के बारे में सुना है? जानिए नहाने से पहले शरीर पर नमक रगड़ने से कैसे बदल सकती है आपकी स्किन—स्किन एक्सपर्ट्स की राय के साथ।

डेड स्किन हटाता है

नमक एक नैचुरल एक्सफोलिएटर है, जो स्किन से मरी हुई कोशिकाओं को हटाकर उसे क्लीन और फ्रेश बनाता है।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है

हल्के हाथों से नमक रगड़ने से त्वचा में रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे चेहरे और शरीर पर ग्लो आता है।

स्किन टोन होती है बेहतर

नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन टोन धीरे-धीरे निखरती है।

तनाव करता है दूर

नमक में मौजूद मैग्नीशियम त्वचा के जरिए शरीर में जाकर तनाव को कम करने में मदद करता है।

शरीर करता है डिटॉक्स

नमक स्किन के पोर्स खोलकर टॉक्सिन्स बाहर निकालता है, जिससे स्किन हेल्दी और रिफ्रेश महसूस होती है।

कब नहीं करें नमक स्क्रब

अगर स्किन कटे, जलन हो या बहुत ड्राई हो तो नमक से बचें—वरना जलन और डैमेज बढ़ सकता है।

Next Story