जनवरी के टारगेट भूल गए? जुलाई का मिड पॉइंट है एक नया मौका खुद को रीसेट करने का! जानिए एक्सपर्ट्स क्यों कहते हैं कि अब भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।
रिजोल्यूशन अधूरे रह गए हों तो निराश न हों—जुलाई है नया स्टार्ट बटन।
बदलाव किसी डेट का मोहताज नहीं होता, शुरुआत कभी भी हो सकती है—आज से भी।
हर लक्ष्य की जरूरत और परिस्थिति बदलती है—समय-समय पर उसका रिव्यू करें।
हर हफ्ते खुद को स्कोर करें, छोटे-छोटे सुधार मिलकर बड़ी उपलब्धि बनते हैं।
परफेक्शन ज़रूरी नहीं, सबसे जरूरी है दोबारा खड़ा होना और चलते रहना।
2025 का नया साल दूर है, लेकिन आज की सही शुरुआत आपकी दिशा बदल सकती है।