सावन का पहला सोमवार खास होता है शिवभक्तों के लिए। आइए जानें पूजा का सही तरीका, शुभ मुहूर्त और पूजा में जरूरी सामग्री।
सावन के पहले सोमवार को शिवजी की विशेष पूजा होती है। भक्त व्रत रखकर जल अर्पित करते हैं और शिवलिंग की आराधना करते हैं।
सावन माह 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। पहला सावन सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ रहा है।
ब्रह्म मुहूर्त 4:15 से 5 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त 12 से 12:50 और प्रदोष काल शाम 7:15 से 8:45 बजे तक शुभ है।
गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, मिष्ठान, फल, धूप-दीप और रुद्राक्ष प्रमुख सामग्री हैं।
सुबह स्नान के बाद शिवलिंग का दूध, दही आदि से अभिषेक करें। फूल, भस्म, बेलपत्र अर्पित करें और मंत्रों का जाप करें।
नारियल, केतकी के फूल, लाल फूल और काले कपड़ों से पूजा न करें। फलाहार करें और मन में नकारात्मक विचार न लाएं।