मानसून में नमी और गंदगी के कारण आंखों की समस्याएं तेजी से फैलती हैं। जानिए किन लक्षणों पर सतर्क होना जरूरी है और कैसे रखें आंखों का ख्याल।
मानसून में नमी और बैक्टीरिया आंखों में संक्रमण फैलाते हैं, जिससे जलन, खुजली और सूजन आम हो जाती है।
इस वायरल संक्रमण में आंखें लाल, चिपचिपी और जलन से भर जाती हैं। यह सबसे तेजी से फैलने वाला रोग है।
पलकों पर दर्दभरी सूजन या फुंसी स्टाई होती है, जो गंदे हाथों से आंख छूने से हो सकती है।
लगातार स्क्रीन देखने और कम ब्लिंकिंग से आंखें सूखी, चुभती और थकी हुई लगती हैं।
धूल, फंगल और पराग कणों के संपर्क में आने से एलर्जी बढ़ती है। खुजली और पानी गिरना इसके लक्षण हैं।
हाथ साफ रखें, किसी की दवा या तौलिया न साझा करें और आंखों में समस्या हो तो खुद इलाज न करें, डॉक्टर से मिलें।