लगातार सिरदर्द, उल्टी या नजर की समस्या हो सकती है ब्रेन ट्यूमर का संकेत। जानिए कौन-से लक्षण हैं गंभीर और कैसे कर सकते हैं समय रहते बचाव।
अगर रोजाना तेज सिरदर्द हो रहा है, खासकर सुबह के वक्त, तो यह ब्रेन ट्यूमर का शुरुआती संकेत हो सकता है।
नजर धुंधली होना या एक चीज दो दिखना, मस्तिष्क पर ट्यूमर के दबाव का संकेत हो सकता है।
शब्द भूलना, बोलने में अटकना या दूसरों की बातें न समझ पाना भी एक चेतावनी हो सकती है।
शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी, सुन्नपन या संतुलन बिगड़ना ब्रेन की कार्यप्रणाली में रुकावट दर्शाता है।
मोबाइल और रेडिएशन से दूरी, हेल्दी डाइट, नियमित हेल्थ चेकअप और जागरूकता—ये बनें आपकी ढाल।
MRI या CT स्कैन से समय पर ट्यूमर की पहचान की जा सकती है। लक्षण दिखें तो देरी न करें, विशेषज्ञ से संपर्क करें।