किडनी डैमेज बिना शोर के बढ़ती है, लेकिन चेहरा दे सकता है अलार्म! जानिए वो 6 संकेत जो बता सकते हैं कि अब किडनी की जांच ज़रूरी है।
नींद पूरी होने पर भी डार्क सर्कल बने रहें तो ये किडनी थकावट और टॉक्सिन जमा होने का संकेत हो सकता है।
किडनी जब सही से वॉटर बैलेंस नहीं कर पाती, तो सबसे पहले सूजन चेहरे पर दिखती है—खासकर आंखों और गालों पर।
त्वचा का पीला दिखना एनीमिया या टॉक्सिन बिल्डअप का इशारा हो सकता है, जो क्रॉनिक किडनी डिजीज से जुड़ा होता है।
अगर स्किन पर बार-बार खुजली हो रही है या रैशेज दिख रहे हैं, तो किडनी का वेस्ट फिल्टरिंग फेल हो सकता है।
लगातार डिहाइड्रेशन फील होना और ड्राई लिप्स—ये संकेत बता सकते हैं कि किडनी फ्लूड बैलेंस नहीं बना पा रही।
जब शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ते हैं, तो सांस से अजीब गंध या मुंह में धातु जैसा स्वाद आने लगता है—ये किडनी फेलियर का अलार्म हो सकता है।