केरल में निपाह वायरस की वापसी! अलर्ट मोड पर सरकार

केरल में निपाह वायरस से एक और मौत ने चिंता बढ़ा दी है। जानिए इस वायरस के लक्षण, रोकथाम और सरकार की तैयारियों के बारे में जरूरी बातें।

दूसरी मौत से बढ़ी दहशत

पलक्कड़ जिले में 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद निपाह वायरस की पुष्टि हुई। सरकार ने अलर्ट जारी कर सर्विलांस बढ़ा दिया है।

कई जिलों में जारी हुआ निपाह अलर्ट

पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और त्रिशूर के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

क्या है निपाह वायरस?

निपाह एक ज़ूनोटिक वायरस है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है। यह वायरस तेज बुखार, सिरदर्द और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं पैदा करता है।

कैसे फैलता है यह जानलेवा वायरस

संक्रमित चमगादड़, सूअर या मानव-से-मानव संपर्क से फैल सकता है। दूषित फल या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचना जरूरी है।

सरकार ने क्या कदम उठाए?

सैंपल्स मंजेरी मेडिकल कॉलेज और पुणे NIV भेजे गए हैं। कांटैक्ट ट्रेसिंग और फील्ड सर्विलांस तेज कर दिया गया है।

सावधानी ही बचाव है

बिना जरूरत अस्पताल जाने से बचें, मास्क पहनें, लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

Next Story