जैक डोर्सी की नई ऐप Bitchat से अब इंटरनेट के बिना भी चैटिंग होगी मुमकिन। जानिए कैसे काम करती है यह अनोखी तकनीक और क्या इसे WhatsApp से होगा मुकाबला?
जैक डोर्सी की एक नई मैसेजिंग ऐप जो बिना इंटरनेट के सिर्फ ब्लूटूथ से काम करती है। पहचान की भी जरूरत नहीं पड़ती।
Bitchat पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग और मेश नेटवर्किंग तकनीक पर चलता है। आसपास मौजूद डिवाइसेज़ से जुड़कर मैसेज को आगे बढ़ाता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अकाउंट, फोन नंबर या ईमेल की जरूरत नहीं होती। चैट पूरी तरह गुमनाम रहती है।
मैसेजेस end-to-end encrypted होते हैं और कुछ समय बाद खुद डिलीट हो जाते हैं। आपकी प्राइवेसी रहती है पूरी तरह सुरक्षित।
फिलहाल सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए बीटा वर्ज़न Apple TestFlight पर है। लिमिटेड 10,000 यूज़र्स को मिला एक्सेस।
बिना इंटरनेट और पहचान के चैटिंग Bitchat को बना सकती है गेम-चेंजर। आने वाले वक्त में इसका Android वर्ज़न भी जल्द आने वाला है।