Meta की AI जंग: 1600 करोड़ में खरीदा टैलेंट

Meta अब AI की रेस में कुछ भी करके जीतना चाहता है! Apple के एक्सपर्ट को 1600 करोड़ में हायर कर Superintelligence बनाने की बड़ी शुरुआत कर दी गई है. जानिए पूरी कहानी...

AI की रेस में Meta की एंट्री धमाकेदार

Meta ने Apple के पूर्व रिसर्चर Ruoming Pang को ₹1600 करोड़ के पैकेज में किया हायर. यह सिर्फ शुरुआत है.

टैलेंट की जंग, टेक की नहीं

AI इंडस्ट्री अब मशीन से ज़्यादा टैलेंट की जंग बन चुकी है. Meta, Google, OpenAI जैसी कंपनियां टॉप ब्रेन को लुभाने में लगी हैं.

क्या है Meta का बड़ा प्लान?

Meta बना रहा है Superintelligence Lab, जो इंसानों से भी तेज़ और स्मार्ट AI डेवलप करेगी — सिर्फ AGI नहीं, उससे भी आगे.

इतना पैसा क्यों खर्च कर रहा है Meta?

₹1600 करोड़ का पैकेज सिर्फ सैलरी नहीं — इसमें साइनिंग बोनस, शेयर, परफॉर्मेंस बोनस सब कुछ शामिल है.

AI के जरिए बदलेगी दुनिया

Meta का AI हेल्थ, साइंस, इकॉनॉमी और क्रिएटिव फील्ड्स को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकता है. यह एक नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत है.

AI की अगली रेस: कौन होगा नंबर 1?

Meta ने दांव बड़ा खेला है. क्या वह OpenAI और DeepMind को पछाड़ पाएगा? टैलेंट की यह जंग अब और दिलचस्प हो गई है.

Next Story