Health Conclave 2025 में डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक हमेशा तेज सीने के दर्द से नहीं शुरू होता। जानिए वो संकेत जो नजरअंदाज नहीं करने चाहिए।
डॉक्टर्स के मुताबिक बार-बार थकावट या बिना मेहनत के सांस फूलना दिल की बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
इन जगहों पर दर्द को लोग अक्सर गैस या मांसपेशियों की तकलीफ समझते हैं, जबकि यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
हल्का सीने का टाइटनेस, पसीना आना या बेचैनी को मामूली समझना जानलेवा साबित हो सकता है।
कई लोग सीने में दर्द को लेकर घबराते हैं लेकिन खर्च या शर्म की वजह से डॉक्टर से नहीं मिलते।
चेस्ट पेन को अजवाइन या गर्म पानी से ठीक करने की कोशिश खतरनाक हो सकती है। तुरंत मेडिकल सलाह लें।
गांव और छोटे शहरों में हार्ट अटैक के लक्षणों की पहचान नहीं हो पाती, जिससे सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता।