क्या हार्ट और बीपी की दवाएं जिंदगीभर चलती हैं? जानिए एक्सपर्ट की राय

Health Conclave 2025 में एक्सपर्ट्स ने बताया कि दिल और ब्लड प्रेशर की दवाएं हमेशा के लिए जरूरी नहीं होतीं। लाइफस्टाइल सुधारकर दवाओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

क्या दवाएं हमेशा लेनी पड़ती हैं?

अक्सर लोगों को लगता है कि एक बार शुरू हुई दवाएं कभी बंद नहीं होतीं, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है।

लाइफस्टाइल सुधार से मिल सकती है राहत

डॉ एनएन खन्ना के अनुसार अगर बीमारी समय पर डायग्नोस हो जाए और व्यक्ति जीवनशैली में बदलाव करे तो दवाएं कम हो सकती हैं।

हार्ट और बीपी की दवाएं क्यों जरूरी होती हैं

ये दवाएं शरीर में बैलेंस बनाए रखती हैं ताकि दिल पर अधिक दबाव न पड़े और हार्ट सुरक्षित रहे।

कब छोड़ी जा सकती हैं दवाएं

यदि उम्र कम है, लाइफस्टाइल एक्टिव है और खानपान सही है तो डॉक्टर की सलाह से दवाएं धीरे-धीरे बंद की जा सकती हैं।

दवाओं पर निर्भरता कम करने के टिप्स

नियमित व्यायाम करें, नमक कम लें, तनाव कम करें और भरपूर नींद लें। इससे दवाओं की ज़रूरत घट सकती है।

दवाएं खुद से बंद न करें

अगर सुधार दिखे भी तो बिना डॉक्टर की सलाह दवाएं बंद करना खतरनाक हो सकता है। हर कदम सोच-समझकर उठाएं।

Next Story