साल में एक बार जरूर कराएं ये 6 टेस्ट, समय रहते बचे कई बीमारियों से

Health Conclave 2025 में एक्सपर्ट्स ने बताया कि कुछ जरूरी हेल्थ टेस्ट साल में एक बार जरूर कराने चाहिए। ये शरीर की अंदरूनी सेहत का पूरा खाका बता सकते हैं।

बीमारी की पहचान समय पर होनी चाहिए

डॉक्टर्स कहते हैं, समय पर टेस्ट कराने से कई गंभीर बीमारियों का शुरुआती पता लगाया जा सकता है।

लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट जरूरी

LFT और KFT से इन अंगों की सेहत का आकलन किया जा सकता है और बीमारी की शुरुआत में ही इलाज संभव है।

थायराइड और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

थायराइड असंतुलन और कोलेस्ट्रॉल स्तर की जांच से हार्ट डिजीज का खतरा कम किया जा सकता है।

सीबीसी यानी Complete Blood Count टेस्ट

यह टेस्ट शरीर में इंफेक्शन, एनीमिया या किसी भी अंदरूनी असंतुलन का संकेत देता है।

शुगर लेवल के लिए HbA1c टेस्ट

डायबिटीज के बिना लक्षण वाले मामलों की पहचान के लिए HbA1c बेहद जरूरी टेस्ट है, जिसे साल में एक बार जरूर कराएं।

बीपी और डायबिटीज के मरीज KFT न भूलें

हाई बीपी और शुगर धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए हर 6-12 महीने में KFT टेस्ट जरूरी है।

Next Story