अब सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं, ChatGPT आपके ऑफिस और स्कूल के काम भी चुटकियों में कर देगा। जानिए कैसे आने वाले नए टूल्स बदल सकते हैं आपकी प्रोडक्टिविटी का गेम।
ChatGPT में जल्द जुड़ेंगे ऐसे टूल्स जो Excel और PowerPoint को देंगे सीधी टक्कर।
यूजर्स चैट इंटरफेस से ही स्लाइड और टेबल बना सकेंगे, बिना किसी अलग ऐप के।
महंगे Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन से छुटकारा, अब ChatGPT बनेगा नया वर्चुअल असिस्टेंट।
Report बनाना, मीटिंग शेड्यूल करना और वेब एक्शन जैसे काम अब ChatGPT कर पाएगा खुद से।
रियल-टाइम कोलैबरेशन, स्पीड और क्लाउड स्टोरेज जैसे फीचर्स फिलहाल नहीं मिलेंगे।
अगर OpenAI इन कमियों को दूर कर दे तो ChatGPT ऑफिस वर्क का बेस्ट टूल बन सकता है।