भारत सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। कुछ ऐप्स आपके बैंक खाते तक पहुंच बना सकते हैं। जानिए कौन से ऐप्स हैं खतरे के निशान पर।
I4C ने चेतावनी दी है कि कुछ ऐप्स का इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं।
AnyDesk, TeamViewer और QuickSupport जैसे ऐप्स से अपराधी आपकी स्क्रीन लाइव देख सकते हैं।
ऐप्स द्वारा मांगी गई परमिशन के जरिए अपराधी OTP, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं।
ऐसे ऐप्स तुरंत फोन से हटाएं और दोबारा डाउनलोड न करें, खासकर बैंकिंग सेवाओं के लिए।
अनजान लिंक से ऐप न डाउनलोड करें, स्क्रीन शेयरिंग तब तक न करें जब तक जरूरी न हो।
www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।