हरियाली तीज पर पहनें ये 6 ब्लाउज डिज़ाइन, लुक में लग जाए चार चांद

हरियाली तीज के खास मौके पर सिर्फ साड़ी ही नहीं, ब्लाउज का डिज़ाइन भी होना चाहिए ट्रेंडी और स्टाइलिश। जानिए 6 ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन जो इस त्योहार पर आपको सबसे अलग और खूबसूरत बनाएंगे।

हाई नेक ब्लाउज के साथ दिखें रॉयल

सिल्क या हैवी साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहनें। चोकर नेकलेस और लो बन से पाएं रॉयल लुक।

पफ स्लीव्स से पाएं प्रिंसेस लुक

पफ स्लीव ब्लाउज के साथ गोटा पट्टी और स्वीट हार्ट नेकलाइन पहनें। यह लुक आपको देगा एक रिच और ट्रेडिशनल फील।

डीप वी नेक में दिखे ट्रेडिशनल ग्लैम

फ्रंट डीप वी और बैक हाई नेक वाला ब्लाउज इस बार बेहद ट्रेंड में है। कोहनी तक स्लीव लुक को बनाएगा क्लासिक।

गोटा पट्टी ब्लाउज से पाएं रॉयल टच

हरी साड़ी के साथ गोल्डन या सिल्वर गोटा पट्टी ब्लाउज पहनें। यह त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

जरी और लेस का एलिगेंट कॉम्बो

कंधे पर जरी या लेस का काम आपके ब्लाउज को देगा एक एलिगेंट फिनिश और सभी की निगाहें आप पर टिकेंगी।

मिनिमल मेकअप, मैक्सिमम इम्प्रेशन

ट्रेंडी ब्लाउज के साथ मिनिमल मेकअप और सिम्पल हेयरस्टाइल से आपका हरियाली तीज लुक बनेगा इंस्टा-रेडी।

Next Story