भारत ने मलेरिया के खिलाफ बड़ी छलांग लगाई है। देसी वैक्सीन AdFalciVax से मलेरिया को रोकने की नई उम्मीद जगी है। जानिए इसके काम करने का तरीका और क्या है इसकी खासियत।
भारत में हर साल लाखों लोग मलेरिया से बीमार पड़ते हैं, लेकिन अब देसी वैक्सीन से इस जंग को जीतने का समय आ गया है।
ICMR द्वारा विकसित AdFalciVax खासतौर पर Plasmodium falciparum पर असर करता है, जो सबसे जानलेवा मलेरिया स्ट्रेन है।
ये वैक्सीन मलेरिया को शरीर में प्रवेश करने से रोकता है और ट्रांसमिशन चेन को भी तोड़ता है ताकि संक्रमण फैल न सके।
AdFalciVax पूरी तरह से भारत में बनी पहली मलेरिया वैक्सीन है, जिससे विदेशी वैक्सीन पर निर्भरता कम होगी।
वैक्सीन की प्री-क्लिनिकल स्टेज सफल रही है और अब इसे इंसानों पर ट्रायल के लिए ले जाया जा रहा है जो दो साल तक चलेगा।
अगर ट्रायल सफल रहता है, तो यह वैक्सीन मलेरिया-मुक्त भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।