कोमा एक ऐसी स्थिति है जहां इंसान पूरी तरह बेहोश हो जाता है और प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है। लेकिन इस दौरान शरीर में कई गंभीर बदलाव भी होते हैं। आइए जानते हैं कोमा से जुड़ी अहम बातें।
यह एक गंभीर बेहोशी की हालत है जिसमें इंसान किसी भी बाहरी चीज़ पर प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है और उसकी चेतना शून्य हो जाती है।
सिर पर गहरी चोट, ब्रेन हेमरेज, दिल का दौरा, मादक पदार्थों का ओवरडोज़ या गंभीर इंफेक्शन कोमा की वजह बन सकते हैं।
व्यक्ति की आंखें बंद रहती हैं, वह आवाज या दर्द पर भी प्रतिक्रिया नहीं देता। सांस लेने में दिक्कत आने पर वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है।
कोमा में मस्तिष्क की चेतना लगभग खत्म हो जाती है। व्यक्ति होश में नहीं होता और शरीर निष्क्रिय रहता है।
कोमा कुछ दिनों से लेकर महीनों और सालों तक भी चल सकता है। कुछ लोग इससे उबरते हैं तो कुछ की स्थिति स्थायी हो जाती है।
कोमा मेडिकल इमरजेंसी है। सही समय पर इलाज और निगरानी से मरीज की हालत में सुधार संभव होता है, लेकिन रिस्क बना रहता है।