देशभर में एक नया स्कैम फैल रहा है जिसमें फर्जी परिवहन ऐप के ज़रिए लोगों के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। जानिए कैसे बच सकते हैं इस ठगी से।
व्हाट्सएप पर फर्जी परिवहन ऐप भेजकर लोगों के फोन से बैंक डिटेल्स चुराई जा रही हैं।
स्कैमर्स व्हाट्सएप पर दावा करते हैं कि आपके वाहन पर चालान है और लिंक से ऐप डाउनलोड करने को कहते हैं।
APK फाइल आपके फोन में घुसकर बैंक डिटेल्स समेत पर्सनल डेटा निकाल लेती है।
आरोपियों के पास केरल, गुजरात, बंगाल सहित कई राज्यों की गाड़ियों की जानकारी मिली।
अनजान लिंक या ऐप से बचें, केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें, और किसी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।
तुरंत बैंक को सूचित करें, 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।