जहां डॉग मीट पर मिलता है नेशनल अवॉर्ड: उत्तर कोरिया का अनोखा फेस्ट

उत्तर कोरिया में हुआ एक अजीबो-गरीब फूड फेस्ट, जिसमें 200 शेफ्स ने बनाई डॉग मीट डिश और जीता नेशनल अवॉर्ड।

डॉग मीट फेस्टिवल की शुरुआत

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में हुआ ऐसा कुकिंग कॉम्पिटिशन, जिसमें केवल डॉग मीट से बनी डिशेज को एंट्री मिली।

200 शेफ्स की अनोखी रेस

करीब 200 शेफ्स ने डॉग मीट से बनाई अपनी स्पेशल डिश और नेशनल लेवल पर लिया हिस्सा।

डॉग मीट को कहते हैं स्वीट मीट

यहां डॉग मीट को स्वीट मीट कहा जाता है और गर्मियों में इसे ताकत देने वाला खाना माना जाता है।

4 दिन चला कुकिंग इवेंट

रयोम्योंग स्ट्रीट के फूड फेस्टिवल हाउस में 4 दिन तक चला ये इवेंट, जहां टैंगोगी सूप सबसे हिट डिश रही।

सरकार के इरादे पर सवाल

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इवेंट खाने की किल्लत से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है।

डॉग मीट पर बढ़ता अंतरराष्ट्रीय विरोध

जहां दक्षिण कोरिया 2027 से डॉग मीट पर बैन लगाने जा रहा है, वहीं उत्तर कोरिया इसे खुलेआम प्रमोट कर रहा है।

Next Story