दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे स्कैम का भंडाफोड़ किया जिसमें लोगों को घर बैठे कमाई का लालच देकर 17 लाख रुपये तक ठग लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने एक वर्क फ्रॉम होम स्कैम में 4 लोगों को पकड़ा, जिन्होंने एक युवक से 17 लाख रुपये ठगे।
युवक को वेबसाइट रिव्यू के बदले 50 रुपये मिलने लगे, जिससे वह स्कीम को असली समझ बैठा।
अगले स्टेप में ठगों ने उसे प्रीपेड ट्रांजैक्शन और क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में उलझाकर लाखों ऐंठ लिए।
दिल्ली से लेकर लखनऊ, आगरा और भोपाल तक फैला था ये गिरोह, जिनमें से 4 को पुलिस ने दबोच लिया।
ठगे गए पैसों को कई बैंक खातों में घुमा कर अंत में USDT जैसी क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे।
बिना जांचे-परखे नौकरी का ऑफर न स्वीकारें, कोई भी काम जो पहले पैसे मांगे, वह स्कैम हो सकता है।