पावर बैंक अब हमारी जरूरत बन चुका है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न इस्तेमाल किया जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है।
सिडनी से उड़ान भरते वक्त फ्लाइट में पावर बैंक की वजह से ओवरहेड लॉकर में आग लग गई।
लिथियम आयन बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए या वायरिंग में खराबी हो तो फट सकती है या आग पकड़ सकती है।
सस्ते, बिना ब्रांड वाले डिवाइसेज़ में सेफ्टी सर्किट नहीं होते, जो उन्हें और खतरनाक बना देते हैं।
धूप में छोड़ना या नमी वाली जगह में रखने से बैटरी के अंदर रिएक्शन हो सकता है, जिससे विस्फोट हो सकता है।
हमेशा BIS सर्टिफाइड, ब्रांडेड पावर बैंक खरीदें, ओवरचार्जिंग से बचें और अच्छी क्वालिटी की केबल इस्तेमाल करें।
अगर पावर बैंक फूलने लगे, जलने की गंध आए या धुआं निकले तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें और उसे रीसायकल करवाएं।