AI चिप्स की क्रांति और Nvidia की सफलता ने Jensen Huang को बना दिया है अमेरिका का नया टेक पावर सेंटर।
Nvidia के CEO Jensen Huang अब ट्रंप प्रशासन के सबसे प्रभावशाली टेक लीडर के रूप में उभर रहे हैं।
Nvidia के H20 चिप्स की मांग और AI में बढ़त ने Huang को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नंबर 1 बना दिया है।
Huang ने अमेरिका से चीन को चिप बिक्री पर लगी रोक को हटवाने में अहम भूमिका निभाई।
वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात और फिर पॉलिसी में बदलाव दिखाते हैं Huang का राजनीतिक प्रभाव।
जहां मस्क और कुक की पकड़ ढीली पड़ रही है, वहीं Huang ट्रंप प्रशासन के फेवरिट बनते जा रहे हैं।
सेमीकंडक्टर जांच और नीति बदलाव से Nvidia को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।