OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने चेताया कि अगर बैंक सतर्क नहीं हुए तो AI के जरिए हो सकता है बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड। जानिए उनकी बड़ी बातों को आसान भाषा में।
AI अब ठगों के लिए हथियार बन चुका है। इससे फर्जी डॉक्यूमेंट, कॉल और स्क्रिप्ट बनाना आसान हो गया है।
सैम ऑल्टमैन ने बैंकों को कहा कि उन्हें AI से भी ज्यादा स्मार्ट सिक्योरिटी अपनानी होगी, वरना नतीजे खतरनाक होंगे।
AI से बने वीडियो और आवाज अब इतने असली लगते हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो गया है, वॉयस ऑथेंटिकेशन अब सुरक्षित नहीं रहा।
ऑल्टमैन ने इशारा किया कि अगला निशाना फेस रिकग्निशन हो सकता है, जिसे AI आसानी से भ्रमित कर सकता है।
मौजूदा बैंक सिक्योरिटी AI अटैक के सामने कमजोर है। फाइनेंशियल सिस्टम को नए स्तर की सुरक्षा की जरूरत है।
AI तेजी से बदल रहा है और इसके दुरुपयोग की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। बैंक और यूजर्स दोनों को अलर्ट रहना होगा।