AI से खतरे में बैंक बैलेंस! सैम ऑल्टमैन की चेतावनी ने मचाई हलचल

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने चेताया कि अगर बैंक सतर्क नहीं हुए तो AI के जरिए हो सकता है बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड। जानिए उनकी बड़ी बातों को आसान भाषा में।

AI बना नया साइबर हथियार

AI अब ठगों के लिए हथियार बन चुका है। इससे फर्जी डॉक्यूमेंट, कॉल और स्क्रिप्ट बनाना आसान हो गया है।

ऑल्टमैन ने दी चेतावनी

सैम ऑल्टमैन ने बैंकों को कहा कि उन्हें AI से भी ज्यादा स्मार्ट सिक्योरिटी अपनानी होगी, वरना नतीजे खतरनाक होंगे।

Deepfake और Voice Clone का खतरा

AI से बने वीडियो और आवाज अब इतने असली लगते हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो गया है, वॉयस ऑथेंटिकेशन अब सुरक्षित नहीं रहा।

फेस रिकग्निशन भी हो सकता है फेल

ऑल्टमैन ने इशारा किया कि अगला निशाना फेस रिकग्निशन हो सकता है, जिसे AI आसानी से भ्रमित कर सकता है।

बैंकिंग सिस्टम पर मंडरा रहा संकट

मौजूदा बैंक सिक्योरिटी AI अटैक के सामने कमजोर है। फाइनेंशियल सिस्टम को नए स्तर की सुरक्षा की जरूरत है।

समय रहते जागें, वरना देर हो जाएगी

AI तेजी से बदल रहा है और इसके दुरुपयोग की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। बैंक और यूजर्स दोनों को अलर्ट रहना होगा।

Next Story