अब तक यही माना जाता था कि गंजापन पिता से मिलता है, लेकिन नई रिसर्च कहती है कि इसका लिंक मां से भी है। जानिए साइंस क्या कहता है।
नई स्टडी ने खोला बड़ा राज रिसर्च में सामने आया है कि बालों का झड़ना सिर्फ पिता से नहीं, बल्कि मां से मिले जीन से भी जुड़ा हो सकता है।
मां से मिलते हैं गंजेपन के जीन डॉक्टर्स के मुताबिक X क्रोमोसोम बालों की ग्रोथ से जुड़ा होता है और यह बच्चे को मां से मिलता है।
मातृ पक्ष की जेनेटिक हिस्ट्री जरूरी अगर मां के परिवार के पुरुष गंजे हैं तो बेटे में भी गंजेपन की संभावना ज्यादा हो जाती है।
मातृ पक्ष की जेनेटिक हिस्ट्री जरूरी अगर मां के परिवार के पुरुष गंजे हैं तो बेटे में भी गंजेपन की संभावना ज्यादा हो जाती है।
समझदारी से किया जा सकता है कंट्रोल हेयर केयर रूटीन, पोषक आहार और रेगुलर चेकअप से बालों की सेहत को बरकरार रखा जा सकता है।
अब भी समय है, संभल जाइए प्रोटीन और आयरन युक्त डाइट लें, स्ट्रेस कम करें और शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें।