Instagram पर टीनएजर्स की सिक्योरिटी अब होगी फुल टाइट

Meta ने इंस्टाग्राम पर भारत के युवाओं की सुरक्षा को लेकर लॉन्च किए नए सेफ्टी फीचर्स। जानिए क्या-क्या बदलेगा इंस्टा एक्सपीरियंस।

अब चैट से पहले मिलेगा सेफ्टी अलर्ट

इंस्टाग्राम अब किशोरों को DM शुरू करने से पहले सेफ्टी टिप देगा और सतर्क रहने की सलाह देगा।

अब दिखेगा अकाउंट कब बना था

चैट बॉक्स के टॉप पर अब सामने वाले का अकाउंट क्रिएशन डेट दिखेगा, जिससे फेक प्रोफाइल को पहचानना होगा आसान।

ब्लॉक और रिपोर्ट एक साथ

अब किशोर यूज़र बिना किसी झंझट के किसी को एक ही स्टेप में ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकेंगे।

बच्चों के अकाउंट पर सख्ती

13 साल से कम उम्र वाले अकाउंट्स पर इंस्टा की सबसे सख्त डिफॉल्ट सेफ्टी सेटिंग्स लागू होंगी।

मिलेगी और भी ज्यादा कंट्रोल

अब पैरेंट्स को मिलेंगे बेहतर मैसेज कंट्रोल, गाली रोकने के लिए Hidden Words फ़िल्टर और सेफ्टी अलर्ट।

भारत के यूथ को मिलेगी प्रायोरिटी

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टा यूज़र हैं, इसलिए Meta ने यहां की टीन सेफ्टी को सबसे ऊपर रखा है।

Next Story