अगर कोई आपके नाम और फोटो से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है, तो घबराएं नहीं। इन आसान स्टेप्स को अपनाकर खुद को और दूसरों को बचाएं।
अगर अकाउंट आपका नाम, फोटो और जानकारी इस्तेमाल कर रहा है तो ये इम्पर्सोनेशन है, फैन पेज नहीं।
अगर अकाउंट आपके नाम से मैसेज भेज रहा है, पैसे या OTP मांग रहा है तो तुरंत एक्शन लें।
प्रोफाइल का यूज़रनेम, स्क्रीनशॉट, मैसेज और लिंक सेव करें, ये रिपोर्ट और लीगल एक्शन में मदद करेंगे।
तीन डॉट पर टैप करें, Report चुनें, फिर “It’s pretending to be someone else” सिलेक्ट करें और प्रोसेस फॉलो करें।
अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को स्टोरी या पोस्ट के ज़रिए सतर्क करें और फेक अकाउंट को रिपोर्ट करने को कहें।
इंस्टाग्राम को फिर से रिपोर्ट करें, Help Center पर जाएं या Twitter पर @Instagram को टैग करें, ज़रूरत हो तो Meta Support से संपर्क करें।