X पर दिखेगा अब कौनसी पोस्ट है सबसे पॉपुलर! नया फीचर कराएगा रीयल एंगेजमेंट की पहचान

X (पहले Twitter) ने शुरू किया एक नया फीचर टेस्ट जिससे अब यूज़र्स जान सकेंगे कौनसी पोस्ट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रही है। जानिए इस अपडेट से कैसे बदलेगा आपका फीड एक्सपीरियंस।

X ला रहा है नया एंगेजमेंट फीचर

अब X पर यूज़र्स को पता चलेगा कौनसी पोस्ट सबसे ज़्यादा लाइक की जा रही है और क्यों।

Community Notes से मिलेगी पहचान

कुछ पोस्ट पर “callout” दिखेगा जो बताएगा कि उस पोस्ट को तेजी से लाइक्स मिल रहे हैं।

रेटिंग से तय होगी पॉपुलर पोस्ट

चुने गए योगदानकर्ता पोस्ट को रेट करेंगे, जिससे यह तय होगा कि वो वाकई सभी को पसंद आ रही है या नहीं।

Positive रेटिंग्स पर मिलेगा टैग

अगर अलग-अलग सोच वाले यूज़र्स ने पोस्ट को पसंद किया, तो उस पर खास मैसेज नज़र आएगा।

'Got Likes' सेक्शन भी होगा लाइव

X की वेबसाइट पर बनेगा नया सेक्शन जहां सबसे ज्यादा सराही गई पोस्ट की लिस्ट दिखेगी।

सोशल मीडिया को मिलेगा नया ट्रेंड

यह फीचर कंटेंट की पारदर्शिता बढ़ाएगा और यूज़र एक्सपीरियंस को और भी एंगेजिंग बनाएगा।

Next Story