X (पहले Twitter) ने शुरू किया एक नया फीचर टेस्ट जिससे अब यूज़र्स जान सकेंगे कौनसी पोस्ट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रही है। जानिए इस अपडेट से कैसे बदलेगा आपका फीड एक्सपीरियंस।
अब X पर यूज़र्स को पता चलेगा कौनसी पोस्ट सबसे ज़्यादा लाइक की जा रही है और क्यों।
कुछ पोस्ट पर “callout” दिखेगा जो बताएगा कि उस पोस्ट को तेजी से लाइक्स मिल रहे हैं।
चुने गए योगदानकर्ता पोस्ट को रेट करेंगे, जिससे यह तय होगा कि वो वाकई सभी को पसंद आ रही है या नहीं।
अगर अलग-अलग सोच वाले यूज़र्स ने पोस्ट को पसंद किया, तो उस पर खास मैसेज नज़र आएगा।
X की वेबसाइट पर बनेगा नया सेक्शन जहां सबसे ज्यादा सराही गई पोस्ट की लिस्ट दिखेगी।
यह फीचर कंटेंट की पारदर्शिता बढ़ाएगा और यूज़र एक्सपीरियंस को और भी एंगेजिंग बनाएगा।