अगर आप वीकेंड पर कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं लेकिन लंबा ट्रैवल नहीं करना चाहते, तो दिल्ली के पास की ये 5 खूबसूरत जगहें आपके लिए परफेक्ट होंगी।
दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर वृंदावन में मंदिरों, घाटों और कीर्तन की गूंज आपको अंदर तक सुकून देगी।
ठंडी हवा, माल रोड और झरनों के साथ मसूरी दिल्ली से एक परफेक्ट पहाड़ी ब्रेक बन सकता है।
गंगा आरती से लेकर रिवर राफ्टिंग तक, ऋषिकेश वीकेंड पर मस्ती और शांति दोनों का अनुभव देता है।
टाइगर रिजर्व, नदियां और जंगल के बीच वक्त बिताना चाहते हैं तो जिम कॉर्बेट सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
भानगढ़ किला, सरिस्का टाइगर रिजर्व और शाही हवेलियां अलवर को खास बनाते हैं।
मौसम का अपडेट चेक करें, हल्का खाना खाएं, जरूरी सामान साथ रखें और एडवेंचर के लिए सही जूते-कपड़े पहनें।