WhatsApp पर अब सीधे Instagram-Facebook से लगेगी DP

WhatsApp ला रहा है एक नया स्मार्ट फीचर, जिससे यूजर्स अब Instagram और Facebook से सीधे अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर पाएंगे. जानिए कैसे बदलेगा DP लगाने का तरीका.

WhatsApp बदल रहा है DP का तरीका

अब फोटो लगाने के लिए गैलरी खोलने की जरूरत नहीं. WhatsApp जल्द लाने वाला है एक आसान और स्मार्ट प्रोसेस.

Instagram-Facebook से सीधे इम्पोर्ट

WhatsApp पर DP बदलते वक्त अब Instagram और Facebook से सीधे फोटो इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.

पहले क्या था प्रोसेस?

यूजर्स को पहले फोटो डाउनलोड करनी पड़ती थी या स्क्रीनशॉट लेकर लगानी पड़ती थी जिससे क्वालिटी खराब हो जाती थी.

कैसे काम करेगा Sync Feature

Edit DP पर क्लिक करने पर Instagram और Facebook इम्पोर्ट का नया विकल्प दिखेगा, जिससे बस एक क्लिक में फोटो सेट हो जाएगी.

Meta Account से लिंक ज़रूरी

इस फीचर के लिए आपका WhatsApp Meta के Accounts Center से लिंक होना जरूरी है, तभी मिलेगा नया एक्सपीरियंस.

तीनों प्लेटफॉर्म पर एक जैसी DP

Instagram, Facebook और WhatsApp पर अब एक जैसी प्रोफाइल पिक्चर लगाना होगा आसान, क्वालिटी भी रहेगी HD.

Next Story