इस रक्षाबंधन पर मृणाल ठाकुर के क्लासी और ट्रेंडी साड़ी लुक्स से लें स्टाइलिंग इंस्पिरेशन, जिससे भाभी भी तारीफ किए बिना न रह पाएगी.
मृणाल ने पर्पल कलर की हैवी बनारसी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज, झुमकी और बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया है.
इस लुक में सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ वी नेक प्लेन ब्लाउज और स्टाइलिश ईयररिंग्स ने चार चांद लगा दिए हैं.
एम्ब्रॉयडरी साड़ी को एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज, हैवी नेकलेस और बैंगल्स के साथ मिनिमल मेकअप में स्टाइल किया है.
गोटा पट्टी वर्क वाली इस पिंक साड़ी में मृणाल ने चोकर नेकलेस के साथ रॉयल फेस्टिव लुक तैयार किया है.
येलो बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज, हैवी झुमकी और सिंपल हेयरस्टाइल ने लुक को मॉडर्न टच दिया है.
लाइटवेट ज्वेलरी, ओपन हेयर और सटल मेकअप के साथ मृणाल का ये बनारसी साड़ी लुक हर मौके पर शानदार लगेगा.