नागपंचमी पर टीवी की नागिनों से लें स्टाइलिंग टिप्स

नागिन सीरियल की हसीनाएं सिर्फ ऑनस्क्रीन नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन भी देसी लुक्स से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. नागपंचमी पर इनसे पाएं परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन.

मौनी रॉय का एमराल्ड ग्रीन साड़ी लुक

शीयर जॉर्जेट साड़ी और स्टेटमेंट झुमकों में मौनी का एलिगेंट और ग्लैमरस लुक नागपंचमी के लिए एकदम परफेक्ट है.

सुरभि चंदना का लहंगा स्टाइल लुक

पर्पल लहंगे और ट्रेडिशनल जरी वर्क वाले ब्लाउज में सुरभि का ग्रेसफुल और फेस्टिव लुक ट्राय करना आसान है.

अदा खान का बनारसी साड़ी लुक

रिच पिंक बनारसी साड़ी, मैटेलिक बैंगल्स और सटल मेकअप के साथ अदा का क्लासिक अंदाज हर मौके के लिए परफेक्ट है.

तेजस्वी प्रकाश का रेड गोल्डन लुक

रेड साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क, खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ तेजस्वी का यह लुक रिच और ट्रेडिशनल वाइब देता है.

सुरभि ज्योति का पीच नेट साड़ी लुक

सॉफ्ट पीच नेट साड़ी पर चिकनकारी एंब्रॉयडरी और फ्लोइंग टेक्सचर सुरभि के लुक को एथनिक एलिगेंस देता है.

सिल्क साड़ी में रॉयल सुरभि चंदना

ब्लू सिल्क साड़ी, चोकर नेकलेस और गोल्डन चूड़ियों के साथ सुरभि का लुक फेस्टिव और वेडिंग सीजन दोनों के लिए बेस्ट है.

Next Story