44 की उम्र में मराठी सीखी, अब यूट्यूब पर फिल्म ला रहे हैं आमिर खान

आमिर खान ने साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 44 साल में मराठी सीखी और अब ओटीटी की दुनिया में भी बड़ा कदम उठाया है। जानिए उन्होंने क्या कहा और क्यों ये फैसला लिया।

44 की उम्र में मराठी सीखी

आमिर ने बताया कि मराठी ना आने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने एक शिक्षक की मदद से मराठी सीखी।

क्यों जरूरी है भाषाओं का ज्ञान

आमिर का मानना है कि जितनी ज्यादा भाषाएं आप जानते हैं, उतना ही आपके लिए अवसर बढ़ते हैं, चाहे आप किसी भी फील्ड में हों।

भाषा सीखना आसान नहीं

उन्होंने बताया कि वह भाषा सीखने में थोड़े कमजोर हैं और उन्हें इसमें समय लगता है, लेकिन लगातार कोशिश करते हैं।

सितारे जमीन पर की नई रिलीज

आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर अब सिनेमाघरों की जगह सीधे यूट्यूब पर 1 अगस्त से रिलीज होगी।

क्यों चुना यूट्यूब

उन्होंने कहा कि यूट्यूब की पहुंच और डिजिटल इंडिया की ताकत से अब वे उन दर्शकों तक भी पहुंच सकेंगे जो थिएटर नहीं जा पाते।

15 साल पुराना सपना हुआ पूरा

आमिर 15 सालों से इस चुनौती से जूझ रहे थे और अब यूट्यूब रिलीज के जरिए वह सपना पूरा होता दिख रहा है।

Next Story