Google की नई तकनीक से बच्चों की होगी कड़ी निगरानी

Google ने अमेरिका में लॉन्च की AI बेस्ड Age Assurance Technology, 18 साल से कम उम्र के यूजर्स पर लगेगा कंटेंट और ऐप एक्सेस का ब्रेक

Google का नया कदम बच्चों की सुरक्षा के लिए

Google ने अमेरिका में Age Assurance Technology की शुरुआत की है, जो ऑनलाइन बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी

कैसे काम करती है ये AI तकनीक

यूज़र की YouTube आदतें, सर्च हिस्ट्री और अन्य संकेतों के आधार पर उनकी उम्र का अनुमान लगाया जाता है

18 से कम उम्र वालों पर लगेंगी सीमाएं

YouTube पर ब्रेक रिमाइंडर, हानिकारक कंटेंट पर रोक, और Play Store में एडल्ट ऐप्स की पहुंच बंद कर दी जाएगी

गलती से उम्र गलत मानी गई तो?

यूज़र पहचान पत्र या सेल्फी से मैन्युअल वेरिफिकेशन कर सकता है, बिना नया डेटा शेयर किए प्रक्रिया पूरी होगी

Google की प्राइवेसी पॉलिसी भी हुई सख्त

डेटा किसी थर्ड पार्टी से साझा नहीं किया जाएगा, यह सिस्टम यूज़र की निजता को सुरक्षित रखता है

बच्चों के लिए बनेगा सुरक्षित डिजिटल स्पेस

YouTube Kids, Family Link और AI फीचर्स के साथ Google बना रहा बच्चों के लिए स्मार्ट और सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

Next Story