रोज़ चावल का पानी चेहरे पर लगाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें सच

कोरियन स्किन ग्लो का राज़ चावल का पानी है, लेकिन क्या ये इंडियन स्किन के लिए भी सही है? एक्सपर्ट से जानिए क्या करें और क्या नहीं।

कोरियन ग्लास स्किन का सीक्रेट

कोरियन स्किन केयर में चावल का पानी एक ब्यूटी एलिक्सिर माना जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग और क्लियर बनाता है।

रोज़ लगाएं या नहीं?

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, इंडियन स्किन पर रोज़ाना राइज वॉटर नहीं लगाना चाहिए, इसे हफ्ते में 2-3 बार ही इस्तेमाल करें।

चावल के पानी से मिलते हैं ये फायदे

यह स्किन को साफ, सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।

किसे नहीं करना चाहिए इस्तेमाल

जिनकी स्किन सेंसिटिव है या जिन्हें एक्ने-पिग्मेंटेशन की दिक्कत है, उन्हें राइज वॉटर से बचना चाहिए।

दिन में कब लगाएं राइज वॉटर

एक्सपर्ट कहते हैं सुबह चेहरा धोने के बाद इसे लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

फॉलो करें लेकिन सोच-समझकर

कोरियन ट्रेंड फॉलो करने से पहले अपनी स्किन टाइप को समझना जरूरी है, तभी मिलेगा असली ग्लो।

Next Story