इस जन्माष्टमी मखाने से बने स्पेशल भोग के साथ मनाएं त्योहार, जानिए आसान रेसिपी।
घी में मखाने को सुनहरा होने तक भून लें, फिर इसे अलग रख दें।
दूध को पकाएं और उसमें भुने हुए मखाने डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।
खीर में चीनी, बादाम, काजू और किशमिश मिलाएं, स्वाद बढ़ाएं।
घी में मखाने और काजू भूनकर पाउडर बना लें, नारियल भी हल्का भूनें।
पिसे मखाने और भुने नारियल को दूध व चीनी के साथ पकाएं, घोल गाढ़ा करें।
घी लगी थाली में मिश्रण डालें, ठंडा होने पर मनचाही शेप में काटें।