जन्माष्टमी 2025: मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सूट और साड़ी लुक से पाएं क्लासी अपीयरेंस

इस जन्माष्टमी मृणाल ठाकुर के इन परफेक्ट सूट और साड़ी स्टाइल से लें फैशन आइडिया, जिससे हर नजरें आप पर टिक जाएंगी।

प्रिंटेड साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज

हल्की प्रिंटेड साड़ी में वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक।

बनारसी साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज

हैवी बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर ब्लाउज में बन हेयर और झुमकी पहनें, लुक हो जाएगा परफेक्ट।

सुंदर अनारकली सूट

प्लेन दुपट्टे के साथ एंब्रॉयडरी या प्रिंटेड अनारकली सूट में आप भी दिखेंगी खास और आकर्षक।

स्कर्ट और शॉर्ट अनारकली कुर्ती

हैवी वर्क वाले सूट में मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल से बनाए अपना परफेक्ट जन्माष्टमी लुक।

पोलकी नेकलेस के साथ हैवी साड़ी

हैवी साड़ी को कंगन, पोलकी नेकलेस और बन हेयरस्टाइल के साथ पहनकर पाएं शानदार स्टाइल।

बनारसी शरारा सूट में ग्रेस

कंट्रास्ट दुपट्टा और लाइट वेट शरारा सूट के साथ जन्माष्टमी पर स्टाइल में बने रहें सबसे आगे।

Next Story