परत वाले पराठे बनाएं आसान तरीके से

इन टिप्स को अपनाएं और पराठा एकदम मुलायम व परतदार तैयार होगा।

आटा तैयार करें

मुलायम आटा गूंथकर बड़ी लोई बना लें और रोटी की तरह बेल लें।

घी और आटा लगाएं

बेलें हुए पराठे पर घी या तेल लगाएं और हल्का सूखा आटा छिड़कें।

परतें बनाएं

पराठे को फोल्ड करें और हर परत पर घी और आटा लगाकर बंद करें।

हल्का बेलें

पराठे को बहुत पतला न बेलें, थोड़ा मोटा रखने से परत अच्छी खुलती है।

सेंकना शुरू करें

राठे पर दोनों ओर घी लगाकर मीडियम हाई फ्लेम पर सेंकें।

परतें और मुलायम पराठा

हल्का ठंडा होने पर परतें अलग दिखेंगी और पराठा शाम तक भी सॉफ्ट रहेगा।

Next Story