70 साल के अनुपम खेर की फिटनेस का राज

उम्र केवल संख्या है, ये साबित कर रहे हैं 70 साल के अनुपम खेर।

दिग्गज की फिटनेस मंत्रणा

अनुपम खेर 70 साल की उम्र में भी बेहद फिट और एनर्जेटिक नजर आते हैं।

वर्कआउट से मिलता है ऊर्जा

अभिनेता जिम में पसीना बहाते हैं और लेट पुलडाउन जैसी एक्सरसाइज से अपने शरीर को मजबूत रखते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रेरणा

अनुपम खेर ने वर्कआउट वीडियो शेयर कर बताया कि फिटनेस और डिसिप्लिन ज़िंदगी का अहम हिस्सा हैं।

फिटनेस का दर्शन

उन्होंने कहा, "ज़िंदगी साइकिल चलाने जैसी है, बैलेंस बनाए रखने के लिए लगातार चलते रहना चाहिए।"

कमिटेड रूटीन की अहमियत

अभिनेता ने अपने फैंस को हेल्दी लाइफ जीने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।

वर्क फ्रंट पर सक्रिय

हाल ही में फिल्म तन्वी द ग्रेट में नजर आए और कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फैंस को स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Next Story