टीवी सीरियल ‘पिया अलेबला’ के एक्टर रोहन राय सीरियल पर अपनी को-एक्टर शीन दास से शादी करने वाले हैं। रोहन राय लेट एक्टर दिशा सालियन के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं।
2020 में 8-9 जून की रात को मुंबई के मलाड में किसी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरने की वजह से दिशा की मौत हुई थी। सीबीआई ने एक्सीडेंट को दिशा की मौत का कारण बताया। दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के तौर पर भी काम किया था।
2018 में रोहन और शीन ने एक शो पर साथ काम किया था। 2020 में रोहन की एक्स-गर्लफ्रेंड दिशा की मौत के बाद रोहन और शीन के बीच दोस्ती हुई।
शीन ने बताया कि एक दिन उन्होंने रोहन को बताया कि मुझे शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं। मुझे लगता है अब तुम्हें भी शादी के बारे में सीरियसली सोचना चाहिए। तब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हम अपनी जिंदगी साथ बिता सकते हैं ?