फेस्टिव सीजन में अविका गौर के ट्रेडिशनल लुक्स करें रीक्रिएट

बालिका वधू फेम अविका गौर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं। ब्लैक लहंगा से लेकर शरारा सूट तक हर लुक में हैं फैशन टिप्स।

ब्लैक लहंगे में स्टनिंग लुक

अविका ने ब्लैक लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया। मांग टीका और न्यूड मेकअप से लुक और भी ग्लैमरस बन गया।

ऑफ व्हाइट फ्रॉक सूट का कमाल

ऑफ व्हाइट लॉन्ग फ्रॉक सूट और रेड प्रिंटेड दुपट्टे में अविका का लुक दिवाली और भाईदूज दोनों के लिए परफेक्ट है।

गोल्डन सिल्क साड़ी का एलीगेंस

करवा चौथ या किसी खास मौके पर अविका की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहनकर डिसेंट और रॉयल लुक पा सकते हैं।

टीश्यू ब्राउन साड़ी का फेस्टिव चार्म

दीवाली पर ब्राउन टीश्यू साड़ी और ओपन हेयर के साथ अविका का यह लुक सॉफ्ट और एलिगेंट वाइब देता है।

रानी पिंक शरारा सूट

रानी पिंक एंब्रॉयडरी वाला शरारा सूट और मैचिंग दुपट्टा अविका के फेस्टिव लुक को और भी खास बनाता है।

रेड सूट से बढ़ेगा ग्लैमर

करवा चौथ के लिए रेड सूट में अविका का लुक बेस्ट ऑप्शन है। हैवी इयररिंग्स और लाइट मेकअप से इसे और भी स्टाइलिश बनाएं।

Next Story