Bollywood News: मिर्जापुर 3' में भौकाल दिखाने वालीं श्वेता में सपोर्ट्स पर्सन और फैशन कम्युनिकेशन स्टूडेंट में भी है माहिर, विक्की कौशल के साथ हुआ प्यार

Bollywood News: मिर्जापुर 3' में भौकाल दिखाने वालीं श्वेता में सपोर्ट्स पर्सन और फैशन कम्युनिकेशन स्टूडेंट में भी है माहिर, विक्की कौशल के साथ हुआ प्यार
Last Updated: 30 नवंबर -0001

एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने ओटीटी की दुनिया में अपना जादू बिखेर दिया है। इसके अलावा श्वेता बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। मिर्जापुर सीरीज में उन्हें पावरफुल एक्टिंग से अपनी धाक जमा दी है। आज यानि 6 जुलाई को मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का जन्मदिन हैं। इस मौके पर जानिए श्वेता से जुडी कुछ रोचक बातें।

एंटरटेनमेंट डेस्क: 'मिर्जापुर 3' की शुरुआत से ही धाकड़ अंदाज में एक बार फिर सभी किरदारों ने एंट्री की है। वैसे माना जाता है कि इस शो की जान 'गुड्डू पंडित' और 'कालीन भैया' हैं, लेकिन कोई ऐसा सख्स भी है, जिसके बिना 'मिर्जापुर' की राजनीति अधूरी है। हम बात कर रहे हैं 'गोलू गुप्ता' का रोल अदा कर रही  श्वेता त्रिपाठी की, जिनका आज जन्मदिन (Happy Birthday) भी हैं।

'गोलू गुप्ता' का शानदार रोल अदा कर रही श्वेता

एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई हैं। गोलू गुप्ता के किरदार में यंगस्टर्स के बीच उन्हें शानदार लोकप्रियता हासिल हुई है। इस रोल से वह मशहूर हो चुकी हैं, लेकिन इससे पहले भी श्वेता त्रिपाठी कई रोल से अपनी पहचाना बना चुकी है। 2015 में आई फिल्म 'मसान' में बड़े पर्दे पर एक कमाल की एक्ट्रेस के रूप में विख्यात हुई। श्वेता फिल्मी दुनिया में आने से पहले अलग-अलग नौकरियां की थी। श्वेता त्रिपाठी आज 39वां जन्मदिन मनाएगी। श्वेता ने मसान फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था।

फैशन कम्युनिकेशन स्टूडेंट रह चुकी हैं श्वेता

श्वेता त्रिपाठी के पिता एक जाने मने आईएएस ऑफिसर हैं, जबकि उनकी माता शिक्षक हैं। दि्ल्ली में जन्म लेने वाली श्वेता बचपन से एक्ट्रेस बनना का सपना देखती थीं। उन्होंने एक्टिंग लाइन में किस्मत आजमाने से पहले ग्लैमर की पैरलल फील्ड्स में नौकरी करके करियर की शुरुआत की। बता दें उन्होंने फैमिना मैगजीन में एक फोटो एडिटर की नौकरी भी की। इसके बाद असोसिएट डायरेक्टर और प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर भी कई सालों तक काम किया। उसके बाद उन्होंने 'ऑल माय टी प्रोडक्शन्स' नाम की एक थिएटर कंपनी स्टार्ट की।

स्पोर्ट्स पर्सन भी रह चूकी हैं श्वेता

बता दें अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ही श्वेता एक अच्छी सपोर्ट्स पर्सन भी रह चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल के दिनों से ही श्वेता खेलकूद में बढ़चढ़ हिस्सा लेती रही थीं। वह स्क्वॉश की अच्छी प्लेयर हैं। इसके अलावा वह एक अच्छी सर्फर भी खेलना जानती हैं। इसकी ट्रेनिंग उन्होंने पुड्डुचेरी से प्राप्त की थी। श्वेता की प्रतिभा की धनी थी। वह प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर भी हैं। जब वह अंडमान एंड निकोबार आइलैंड में गई थीं, तो उन्होंने कोच से स्कूबा डाइविंग सीखी थी।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News