आज NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा, हालांकि इस आईपीओ में बहुत ज्यादा क्रेज नहीं देखा जा रहा है। वहीं, इस दिन एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। हां, आप सही पढ़ रहे हैं, आज एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers IPO) का आईपीओ खुलेगा। आइए, इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) को लेकर बढ़ती हलचल, NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ आज होगा बंद, वहीं आज खुलेगा एक और नया आईपीओ मार्केट में इन दिनों आईपीओ को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है।
फिलहाल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) ओपन है, जो आज समापन की ओर है। हालांकि, इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया है। ऐसे में आज एनर्जी सेक्टर का एक और नया आईपीओ (Energy Sector IPO) ओपन होने जा रहा है।
एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ डिटेल्स
आज, एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers IPO) का आईपीओ ओपन हो रहा है। इस आईपीओ में 572.46 करोड़ रुपये का नया इश्यू जारी किया जाएगा, जबकि 52.68 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से लेकर 148 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा। आईपीओ में निवेश के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2024 को होगा, और 29 नवंबर 2024 को यह शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने यह भी बताया कि कर्मचारी कोटे के तहत 13 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईपीओ के शेयरों का वितरण इस प्रकार होगा: 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII), और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया जाएगा।
कंपनी ने इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, अपनी सब्सिडियरी कंपनी ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स में निवेश, पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।
आईपीओ डेट्स और प्राइस बैंड
- आईपीओ ओपन डेट: 22 नवंबर 2024
- आईपीओ क्लोज डेट: 26 नवंबर 2024
- आईपीओ प्राइस बैंड: 140 रुपये - 148 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ अलॉटमेंट डेट: 27 नवंबर 2024
- आईपीओ लिस्टिंग डेट: 29 नवंबर 2024
एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ, ग्रे मार्केट प्रीमियम पर कारोबार
एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ लॉन्च होने से पहले ही निवेशकों के बीच एक चर्चित नाम बन चुका है। खास बात यह है कि कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल, आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 18.24 फीसदी है, जबकि पहले दिन यह 21.62 फीसदी तक पहुंच गया था।
हालांकि, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का निर्णय नहीं लेना चाहिए। बल्कि उन्हें कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स की पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करना चाहिए, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे और लंबे समय में बेहतर रिटर्न मिल सके।